How To Apply Bihar Beej Anudan 2024 Online, Application Status And Print

Bihar Beej Anudan 2024 Online : बिहार सरकार के द्वारा Bihar Beej Anudan 2024 को अनुदानित दर से बिहार के किसानों को सीधे सब्सिडी के रूप में बीज को 60 परसेंट कम रेट में उपलब्ध करवा कर बिहार के किसानों को बिहार बीज अनुदान 2024 उपलब्ध करवाती है | अगर आप भी बीज को अनुदानित दर पर खरीदना चाहते हैं तो आज ही ऑनलाइन आवेदन करें तथा इसका लाभ सुनिश्चित करें |

बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा सिर्फ वही किसान लाभ ले सतके है जिकस का खुद का जमीन हो तथा किसान पंजीकरण संख्या हो, अर्थात वैसे किसान जो बिहार राज्य के निवासी हो।

Bihar Beej Anudan 2024 Online के बारें में –

before applying for Bihar Beej Anudan 2024 Online you must now read the given table below and you applied for Bihar Beej Anudan 2024

Post NameBihar Beej Anudan 2024 Online
Post CategoryLatest Update
Application Received ByDbtAgriculture , Krishi Vibhag
DepartmentAgriculture Department,Patna
Application StatusStart
Application OnlineClick Here
Application StatusClick Here
Application PrintClick Here
official WebsiteClick Here
Current Year2024

Important Date For Bihar Beej Anudan 2024

बिहार बीज अनुदान 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा दलहन फसल के लिए 01 August से 20 August तक एवं तेलहन फसल के लिए 30 August से 01 November तक तय की गई है | निम्न डेट से पहले तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें –

फसल का नामदलहन फसलतेलहन फसल
Online Application Start Date(ऑनलाइन आवेदन शुरु करने की तिथि)01/08/202430/08/2024
Online Application Last Date(ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि)20/08/202401/11/2024

Related Posts

Krishi Input Anudan Kharif 2024 Online

Document Required For Bihar Beej Anudan 2024

बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तावेजों अति आवश्यक है, जिसको की स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि अप्लाई करने समय कोई दिक्कत ना हो।

सभी दस्तावेज निचे दिया गया है आप उन सभी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ लें है

  • किसान पंजीकरण
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • ओटीपी
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

Bihar Beej Anudan 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट से Bihar Beej Anudan 2024 का लाभ उसके ऑफिशल वेबसाइट http://krishi.bih.nic.in/ या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ जाकर Bihar Beej Anudan 2024 वाले टैब पर क्लिक करके अपना किसान पंजीकरण संख्या भरकर इसका लाभ ले सकते हैं | कृपया आप ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व कर दें |

कितना अनुदान राशि मिलेगा बिहार बीज अनुदान के लिए 2024 में ?

बिहार बीज अनुदान के लिए दी जाने वाली सहायता राशि सभी प्रकार के बीज तिलहन एवं दलहन के लिए 50% से 60% के बीच दी जाती है | जैसे की फसल का नाम, बीज की कोटि, योजना का नाम, अनुमानित मूल्य रुपय प्रति किलोग्राम और अनुदान का विवरण इस सभी के लिए सरकार ने अलग अलग कीमत फिक्स किये है किस फसल के लिए कितना धनराशि मिलेग बताया गया है आप उन्हें ध्यान से पढ़े।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए बिहार बीज अनुदान 2024 का अनुदान लिस्ट नीचे दिया गया उसे देखें और फिर ऑनलाइन आवेदन करें |

Bihar Beej Anudan योजना क्या है।

Bihar Beej Anudan 2024 योजन बिहार सरकार द्वारा जारी की गयी योजना हैं, इस योजन का स्थापना 18 जुलाई, 1977 को की गयी थी। इसके अंतर्गत बिहार के सभी किसान भाइयो को सस्ते कीमत और उन्नत किस्म की बीज वितरण किया जाता है

और इसके अंतर्गत मौसम के अनुकूल बीज का वितरण भी किया जाता है, ताकि किसान को उसके मौसम के अनुकूल कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े फसल की बुआई करने में।

इस सभी कठिनायों से बचने के लिए बिहार सरकार Bihar Beej Anudan योजना लागु किया ताकि किसान को उचित समय एवं उचित स्थान पर बीज का मुहैया कराया जाय।

Bihar Beej Anudan योजना से सस्ते कीमत पर बीज लेने के लिए क्या – क्या लगेगा ?

यदि आप भी बिहार बीज अनुदान योजन से सस्ते कीमत पर बीज लेना चाहते है तो हम आपको बता दे की बीज लेन में आपको क्या सब डॉक्यूमेंट लगेग। आप पहले उन सब डॉक्यूमेंट को ढूंढ कर अपने आप रख ले, जरुरी डॉक्यूमेंट निचे दिए गए है।

  • किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर (जो किसान रजिस्ट्रेशन में दिया गया है)
  • मोबाइल नंबर पर आया OTP

Bihar Beej Anudan yojana में बीज के लिए आवदेन का स्टेटस कैसे चेक करे।

आप भी बिहार बीज अनुदान योजना में बीज के लिए आवदेन किये थे पर अभी तक आपके मोबाइल नंबर का कोई भी सूचना नहीं आया है, तो उस आवदेन का Current Status कैसे चेक कर सकते हैं इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये।

Step 1. सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

Step २. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर एक Tacking का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा

Step ३. वहाँ पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करना है (जो आपने बीज लेने के समय जो आवदेन किया था)

Step ४. किसान पंजीकरण संख्या डालने के बाद आपके सामने एक Regenerate का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको एक दो बार क्लिक करना है

Step ५. Regenerate के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसके सामने Search आइकॉन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद उसके निचे आपको अपन आवदेन का current status देखने को मिल जायेगा

Step ६. यदि आपका आवदेन सही से किय गया होगा तो Approve दिखाई देगा, नहीं तो pending दिखाई देगा। आवदेन Approve हो गया होगा तो उसके सामने Pass भी लिखा होगा, फिर आप अपने ब्लॉक जा कर बीज ले सकते है।

Bihar Beej Anudan Yojana २०२४ के लाभ।

बिहार बीज अनुदान योजन के अंतर्गत बिहार के किसान अब रबी फसलों के लिए सस्ते दामों पर अपने ब्लॉक से बीज ले सकते है। इस योजना के तहत बिहार कृषि विभाग ने मक्का, चना, मसूर, राई,गहुँ और सरसो जैसे कई बीज का अनुदान करने का फैसला लिए हैं।

बिहार सरकार ने इस योजन को ऑनलाइन बनाया है, ताकि किसान को किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता ना हो। इसके अंतर्गत किसान को उत्तम किस्म का बीज बहुत सस्ते दामों पर मिल जाता हैं साथ ही साथ सरकार ने होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की है ताकि किसान के घर तक बीज आसानी से पहुँच जाए।

बिहार बीज अनुदान योजना में आर्थिक रूप से कमजोर किसान को प्रति २ से ५ रूपया का भुगतान करना होता है जिसमे आपको ५ एकड़ जमीन के लिए बीज प्रदान किया जाता हैं।

इस योजन का लाभ लेन के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना होगा और आपका उम्र १८ वर्ष से अधिक होना चाहिए तब ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया।

यदि आप बिहार बीज अनुदान योजन से बीज लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना होगा, बीज लेन के लिए आवदेन करने की प्रोसेस step by step हम निचे बताये है उन्हें ध्यान से पढ़े।

Step 1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार के बीज निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं जहाँ पर आपको बहुत सा ऑप्शन दिखाई देगा

Step २. ऑफिसियल वेबसाइट जाने के बाद आपको ऊपर उन सभी ऑप्शन में से बीज आवदेन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा

Step ३. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा,जहाँ पर सबसे पहले Session और फिर किसान पंजीकरण संख्या देना है

Step ४. किसान पंजीकरण संख्या देने के बाद सामने एक सर्च बटन पर क्लिक करना है

Step ५. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी प्रकार के बीज का लिस्ट दिखाई देगा, आपको जो भी बीज लेना हो उस पर क्लिक करना हैं

Step ६. उस बीज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर आपको ऑनलाइन अप्लाई कर देना हैं, अप्लाई करते समय कुछ बात का ध्यान रखना होगा जो निचे दिया गया है।

  • बीज का मात्रा
  • बीज का मूल्य
  • सब्सिडी पर बीज का मूल्य

Step ७. आवदेन करने के बाद कुछ समय वेट कर लेना हैं (२४ से ४८ घंटे ) फिर आपके जिस मोबाइल नंबर से किसान रजिस्ट्रेशन किये थे वहीं नंबर पर मैसेज आएगा। जिसको अपने अधिकारी को दिखा कर ब्लॉक से बीज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मैं सभी प्रकार का ऑनलाइन लिंक आपको नीचे दी जाएगी इस लिंक पर क्लिक करके आप बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति एवं आवेदन प्रिंट कर सकते हैं |

Application OnlineClick Here
Application StatusClick Here
Application PrintClick Here
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Questions

बिहार बीज अनुदान 2024 के लिए ऑनलाइन कहां से करेंं ?

बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन डीबीटी एग्रीकल्चर ऑफिशल वेबसाइट या फिर हमारे पोस्ट के इंपोर्टेंट लिंक्स एक्शन में दिए गए लिंक के द्वारा कर सकते हैं

बिहार बीज अनुदान 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि क्या है ?

बिहार बीज अनुदान 2024 लिए ऑनलाइन करने की तिथि दलहन फसल के लिए 01 August एवं तेलहन फसल के लिए 30 August से शुरू है |

बिहार बीज अनुदान 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

बिहार बीज अनुदान2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दलहन फसल के लिए 20 August एवं तेलहन फसल के लिए 01 November तक सीमित है |

कितना % अनुदान मिलेगा बिहार बीज अनुदान के लिए ?

50% से 60% तक अनुदान मिलेगा बिहार बीज अनुदान के लिए

9 thoughts on “How To Apply Bihar Beej Anudan 2024 Online, Application Status And Print”

Leave a Comment