बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 पुनर्विचार : यदि आपने भी Bihar Diesel Anudan Yojna 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है तो आप फिर उस आवेदन का ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं |
फिर से आवदेन करने के लिए आपको बिहार डीजल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाकर आप अपना पंजीकरन नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है उसके बाद होने वाली सारी प्रक्रिया इस ब्लॉग के माध्यम से आपको step by step मिल जायेगा।
आपको उन सभी प्रक्रिया को आसानी से पढ़ लेना है, और फिर पुनर्विचार के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है
Bihar Board Matric First Division Scholarship 2024
Bihar Board Matric ₹25000 Scholarship 2024 List
Bihar Board Matric First Division Scholarship 2024 Paytment Status
बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार – के बारें में विस्तृत जानकारी
Table of Contents
बिहार डीजल अनुदान २०२४ -२०२५ में आवदेन करने के लिए हम आपको बता दे की इस योजना के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की ( योजना का नाम, आवेदन स्थिति, आवेदन शुरू करने की तिथि,विभाग ) सब निचे डिटेल्स में दिया हुआ है, उन्हें ध्यान से पढ़े ताकि आपको अप्लाई करने के कोई परेसानी न हो।
योजना का नाम | बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार |
पोस्ट प्रकार | सरकारी योजना |
योजना संचालित | बिहार सरकार |
विभाग | कृषि विभाग, बिहार सरकार |
आवेदन स्थिति | Starting Soon |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आवेदन शुरू करने की तिथि | Announced Soon |
Apply Link | Click Here |
Dbt Agriculture Home | Click Here |
- बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 Online Apply Start Now
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करें | How To Print Kisan Registration Bihar
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें | How To Find Kisan Registration Number
- Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 – गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने के लिए आवेदन करें
- Bihar कृषि इनपुट अनुदान योजना(2024-25) Status Check Online
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन | How To Edit Kisan Registration Bihar
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन | How to Apply kisan registration bihar
- How To Apply Krishi Input Anudan Kharif 2024 Online , Application Status And Print
- How To Apply Bihar Beej Anudan 2024 Online, Application Status And Print
- बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 पुनर्विचार के लिए ऑनलाइन आवेदन – रद्द आवेदन का करें पुनर्विचार
Important Dates For बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार
बिहार डीजल अनुदान २०२४ -२०२५, बिहार सरकार द्वारा आवदेन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर चर्चा चल रही हम आपको बता दे की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि जल्द ही घोसित कर दिया जाएग।
साथ ही साथ बिहार सरकार ने इस योजन का आवदेन करने की अंतिम तिथि भी जारी करेंगे, तिथि जारी होने के बाद सभी किसान भाइयो अपन आवदेन करवा ले।
Application Start Date(आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि) | Starting Now |
Application Closed Date(आवेदन करने की अंतिम तिथि) | Announced Soon |
इस तरह के किसान कर सकते हैं बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार के ऑनलाइन आवेदन
बिहार डीजल अनुदान योजना में आवदेन करने के लिए बिहार सराकर सभी किसान को उसके खेती के अनुसार तीन भागो में विभाजित किये है, कौन कौन से किसान इस योजन का लाभ ले सकते है इस सब की जानकारी निचे दिये गये है आप उन्हें देख अपन आवदेन करे।
- रैयत किसान
- गैर-रैयत किसान
- पट्टी या बट्टेदार किसान
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन | How to Apply kisan registration bihar
बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2024 के तहत मिलने वाले लाभ निम्न हैं –
बिहार डीजल अनुदान योजना २०२४ के अंतर्गत किसानो को किस किस चीज की लाभ मिलती है,हम इस योजना से मिलने वाली लाभ आपको एक एक करके बता रहे है जो की निचे दिए है, जिसे ध्यान से पढ़िए।
- इस योजना के अंतर्गत बिहार के किसानो को खरीफ की सिचाई के लिए और डीजल पम्पसेट के लिए बिहार सरकार द्वारा ७५ रूपया प्रति लीटर की देर से ५७० रूपया हर एक किसान के बैंक खाते में अनुदान स्वरुप दिया जायेगा।
- सभी किसानो को बता दे की बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत प्रति किसान को अधितम ८ एकड़ हेतु ही अनुदान जारी किया जायेगा, उनसे ज्यादा होने पर उनको इस योजन का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
- और आपको यह भी बता दे की इसमें धन का बिचड़ा, जुट की फसल के लिए अधिकतम २ सिचाई हेतु आपको १,५०० रूपया प्रति एकड़ की देर से आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।
- वैसे किसान जो की दुसरो की भूमि पर खेती करते है (गैर रैयत ) उन्हें प्रमाणित करने के लिए उनके पंचायत के वार्ड सदस्य के द्वारा पहचान की जाएगी।
- नहीं तो अपने कृषि सलाकार के मिलाकर अपने भूमि का पहचन करबा ले, ताकि आपको बिहार डीजल अनुदान की राशि मिलने में कोई दिक्कत न हो।
- Bihar Diesal Anudan के अंतर्गत आपको बिजली की भी सुविधा दी जाती है, यदि आपको गांव का ट्राँफार्मर ख़राब हो जाता है तो २४ घंटे के अंदर में उसे ठीक करबाया जाता है।
- ताकि हमारे किसान भाइयो को खेती में सिचाई करने में कोई दिकत नहीं आये, और सही समय पर अपने फसल की सिचाई कर सके।
- साथ ही साथ कुछ ऐसे भी फसल है जैसे की धन, मक्का, गैहू, मौसमी सब्जी और खरीफ इन सब के लिए आपको अधिकतम ३ सिचाई हेतु २,२५० रुपया प्रति एकड़ की देर से आपको आपके बैंक खाते में अनुदान के स्वरुप में दिया जायेगा।
- Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी किसान भाइयों को सामाजिक व आर्थिक विकाश सुनिश्चित किया जता है।
- आप अधिकतम ₹18000 की अनुदान राशि ले सकते हैं बिहार डीज़ल अनुदान योजना के माध्यम से
Important Documents Required For बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार
- बिहार किसान पंजीकरण संख्या
- डीजल रसीद की कॉपी (जिस पर आपका किसान पंजीकरण संख्या लिखा हुआ होना चाहिए एवं हस्ताक्षर भी किसान का अनिवार्य है )
- मोबाइल नंबर (वेरिफाई करने के लिए)
बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आपने भी बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और किसी भी कारणवश आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है तो आप इसके लिए पुनर्विचार आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं आवदेन आवदेन करने की सारी प्रक्रिया दिया गया हैं।
आप इस सभी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ कर और step by step जैसे बताया गया है उसके अनुसार अप्लाई करें।
- बिहार डीजल अनुदान अप्लाई करने के लिए आपको सर्वप्रथम आवदेन को कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने पर आपको एक होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको पंजीकरण के सेक्शन में आना होगा।
- पंजीकरण के सेक्शन पर जाने के बाद आपको पंजीकरण करे का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई पेज खुल कर आएगा जिसका नाम नया पंजीकरण फॉर्म
- उस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी जैसे की अनुदान का प्रकार,पंजीकरण दर्ज सब को अच्छे से भर ले।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा जिसको की सत्यापन करना होगा।
- सफलतापूर्बक पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको वापस होम पेज पर होना है.
- होम पेज पर वापस आने के बाद आपको डीजल सब्सिडी २०२४ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज खुल कर आएगा ,
- जिसमे आपको अपना पंजीकरण आई.डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना हैं।
- लॉगिन करने के बाद आपका आवदेन फॉर्म खुल जायेगा
- आपको उस फॉर्म को ध्यान से भरना हैं ,
- उस फॉर्म में माँगे जाने वाले सारी दस्तावेज को आपको स्कैन कर के देना होगा ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
- फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आपके सामने एक एक सबमिट का बटन होगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- सबमिट बटन कर क्लिक करने के बाद आपको रसीद का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेना है।
Bihar Diesel Anudan Yojana से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाला अनुदान जैसे गेहू की सिचाई के लिए १२०० रुपये प्रति एकड़ और अन्य रबी फसलों के अंतर्गत दलहनी तिलहनी इस सभी के लिए ८०० रूपया प्रति एकड़ सरकार के द्वारा दिया जाता है।
इस योजना के लाभ बिहार राज्य के उन किसानो को ही प्रदान किया जायेगा जो बिहार राज्य के ऑनलाइन पंजीकृत हो,और किसानो को दी जाने बाली डीजल अनुदान की धनराशि सीधे उसके खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
वैसे किसान जो अपना बैंक खता अभी तक अपने मोबाइल नंबर से और आधार कार्ड से नहीं जुड़े है तो आप अपना नंबर जुरबा ले ताकि डीजल अनुदान के मिलने वाली राशि बिना कोई प्रॉब्लम के आपके खाते में आये।
इस योजना के तहत राज्य के सभी किसान अपना ऑनलाइन आवदेन कर सकते है ,खुद के मोबाइल या लैपटॉप से।
बिहार डीजल अनुदान योजना अप्लाई करने समय जरुरी डॉक्यूमेंट (पात्रता )
अगर आप बिहार डीजल अनुदान योजना ऑनलाइन करना चाहते है,तो हम आपको बता दे की अप्लाई करते समय किस किस दस्तावेज की जरूरत होगी।
आप पहले इन सभी दस्तावेजों को ढूंढ कर अपने पास रख ले, ताकि अप्लाई करने समय कोई भी परेसानी नहीं हो इन सभी दस्तावेजों की सूचि निचे दिए गए है।
- किसान के पास उसका खुद का ओरिजनल आधार कार्ड होना चाहिए।
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- खुद का मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसपे की कॉल या मैसेज आ जा सके
- किसान को बिहार राज्य की मूल निवासी होना चाहिए और मूल निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र होना चाहिए जो वैध हो
- किसान की खुद की पासपोर्ट साइज एक हल ही में खींचा हुआ फोटो
- डीजल खरीदने के समय जो रसीद दिया जाता है उसका कोपी
- किसान की, कृषि प्रमाण पत्र होना चाहिए
- किसान की खेती के फसल का पूरी जानकारी (ब्यौरा )
Important Links For बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार
बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार | Click Here |
गैर-रैयत प्रपत्र फॉर्म डाउनलोड | Click Here |
Download notification | Click Here |
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |
अगर आपने अभी तक हमारे फेसबुक पेज Dbt Agriculture को फॉलो नहीं किए है तो जल्दी से कर लीजिए | इसी तरह के जानकारी सबसे पहले पाने के लिए
Video By Raj World For बिहार डीजल अनुदान 2024-25 पुनर्विचार
Frequently Asked Questions
Announced Soon
कौन-कौन लिए आप ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं या फिर आप इंपॉर्टेंट लिंग के सेक्शन में जाकर वहां से ऑनलाइन कर सकते हैं |
वैसे किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जो कि रैयत किसान हो या गैर रैयत हो अथवा बटाईदार हो
इस योजना से लाभ लेन के लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट डीबीटी एग्रीकल्चर पर जा कर ऑनलाइन आवदेन कर सकते है
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के तहत बिहार राज्य के सभी किसानो को डीजल अनुदान कि राशि 50 रूपये प्रति लीटर प्रदान की जाएगी