बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन | How To Edit Kisan Registration Bihar

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन : अगर आप भी Kisan Registration Bihar करवाएं है और आपका Kisan Registration Bihar में कुछ भी त्रुटि हो गया है तो आप अपने बिहार किसान पंजीकरण में सुधार कैसे कर सकते हैं | किसान पंजीकरण में सुधार करने के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन देकर किसान पंजीकरण में सुधार करवा सकते हैं |

इस पोस्ट में मैंने बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन इसके बारे में पूरी जानकारी Quick Process and Step By Step Process में बताया है |

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार करें ऑनलाइन 2024

Table of Contents

बिहार में किसान रजिस्ट्रेशन सुधार के लिए आप ऑनलाइन आवेदन देकर 24 घंटे के अंदर किसान पंजीकरण में सुधार करवा सकते हैं | अगर आप किसान पंजीकरण में सुधार करवाना चाहते है तो आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर किसान पंजीकरण सुधार पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से Otp, Fingerprint और Iris की सहायता से सुधार के आवेदन कर सकते हैं |

Full highlights of बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार करें ऑनलाइन 2024

Post Nameबिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार करें ऑनलाइन 2024
Launched byBihar Government
BeneficiaryBihar’s Farmer
Farmer Registration SudharClick Here
पंजीकरण जानेClick Here
पावती प्रिंट करेंClick Here
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in
Dbt AgricultureClick Here
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन | How To Edit Kisan Registration Bihar
How To Apply Krishi Input Anudan Kharif 2024 Online , Application Status And Print
Bihar Dhan Adhiprapti 2024-25 – धान पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने के लिए आवेदन करें
How To Apply Bihar Beej Anudan 2024 Online, Application Status And Print
Bihar कृषि इनपुट अनुदान योजना(2024-25) Status Check Online
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन | How to Apply kisan registration bihar

Bihar Kisan Registration Sudhar 2024 Online – Step By Step

  • >सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएं |
  • >Homepage में पंजीकरण में पंजीकरण में सुधार करें में क्लिक करें |
  • >पंजीकरण में पंजीकरण में सुधार करें Button को क्लिक करें |
  • >अब Choose Authentication Type चुनें |
  • >Demography + OTP को चुनें | (क्योंकि ये ऑप्शन सभी के लिए आसान तरीका है )
  • >Fill Aadhar Number And Name (As Per Aadhar Card)
  • >Click On Authentication and Validate OTP Button
  • >अब आपको जो भी सुधार करना है उसको सेलेक्ट करके आगे बढ जाना है |
  • >चुने हुए विकल्प में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
  • >24 घंटे के अंदर आपका किसान पंजीकरण में सुधार कर दिया जाएगा

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए आवश्यक दस्ताबेज | Required Documents for Bihar Kisan Registration Correction.

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में अगर कोई त्रुटि हो गयी है और सुधार करना चाहते है ? तो निचे दिए गए दस्तबेजो की शुचि को अवश्य देख ले, और बताये गए सारे डाक्यूमेंट्स को अपने पास रख ले फिर सुधार के आगे बढे।

मैंने एक-एक करके सारे आवश्यक दस्तबेजो की सूचि निचे लिख दिया है, ताकि किसान को सुधार करने में कोई भी परेशनी नहीं आये।

  • आपका पास मोबाइल नंबर होना चाहिए । और आपका मोबाइल आधार से लिंक होना चाहिए।
  • अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आपके पास न्यू मोबाइल नंबर होना चाहिए। और उसमे रिचार्ज होना चाहिए, क्योकि आपके नंबर पर OTP जायेगा।
  • अगर आप अपना नाम या पता में सुधार करना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और जो नाम या पता आपके आधार में दिया गया है उसी को आपको प्रयोग करना है सुधार करते समय।
  • बैंक खाता नंबर में सुधार करने के लिए आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए, जिसमे IFSC कोड लिखा हुआ हो।
  • नोट : किसान सम्मान निधि योजना की राशि आधार से जुड़े हुए बैंक खाते में आता है।

किन किन चीजों को आप अपडेट कर सकते है बिहार किसान रजिस्ट्रेशन सुधार में | Updatable Documents for Bihar Kisan Registration Correction.

बिहार किसान के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप अपने रजिस्ट्रेशन में होने वाले गलती को सुधार कर सकते है। जैसा की मैंने ऊपर सम्पूर्ण जानकारी दिया हुआ है।

लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा की हम किन किन चीजों में सुधार कर सकते है ? बिहार किसान के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार अपडेट होने वाली चीजों जी जानकारी निचे सूचि में दिया गया है। सुधार करने से पहले इस सूचि को अवश्य देख ले।

  • आप अपना मोबाइल नंबर बदल या अपडेट कर सकते है।
  • आप अपना नाम अपडेट कर सकते है।
  • पता अगर अपना अपडेट करना चाहते है तो, इसे भी अपडेट कर सकते है।
  • बैंक खाता नंबर भी अपडेट किया जा सकता है।

किसान रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कुछ आवश्यक पात्रता।

हम आपको बता दे की यदि आप भी किसान रजिस्ट्रेशन करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको निचे दिए गए सभी पात्रता होनी चाहिए तब ही आप किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जो की निन्म है

  • आवेदक का खुद की जमीन होनी चाहिए
  • उसकी आयु १८ से अधिक हो
  • जमीन आवेदक के नाम से होना चाहिए
  • बैंक में खाते जिसका लेन – देन अच्छा हो
  • बिहार के किसान
  • आवेदक के पास खुद का जमीन २ हेक्टर से ज्यादा हो

इस सभी पात्रता है आपके पास तो आप भी किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है।

बिहार सरकार द्वारा किसान को लाभ मिलने वाली योजनाओ की सूचि।

 DBT एग्रीकल्चर Portal के माध्यम से हम आपको बता देना चाहते है की बिहार सरकार ने सभी किसान भाइयो के लिए कौन कौन योजनओं लाये है, इस ब्लॉग में हम सभी योजनओं का नाम चर्चा किये है आप उन्हें ध्यान से पढ़े और उस योजना का ऑनलाइन अप्लाई कर आसानी से लाभ ले सकते है जिसका सूचि निचे दिए हैं

  • जैविक खेती अनुदान योजन
  • बिहार कृषि input अनुदान योजन
  • बिहार कृषि इनपुट रबि फसल योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • बिहार डीजल अनुदान योजन
  • बीज अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • डीजल अनुदान खरीफ
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना (सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए )
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना

बिहार सरकार द्वारा लागु योजनाओ में किसान अपना नाम कैसे जाँच करे।

बिहार सरकार द्वारा बहुत सा योजना आ रही है, यदि आप उन योजनओं में अपन नाम देखना चाहते है तो निचे दिए गए step को follow करे।

  • Step 1 :- इसके लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जान हैं
  • Step 2 :- वेबसाइट खुलने के बाद बिहार बिहार लाभान्वित किसान के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • Step ३ :- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा
  • Step ४ :- फॉर्म में आपको अपने प्रखंड का नाम, अपने जिले का नाम, अपने का पंचयत नाम और योजना के सभी जानकारी को ध्यान से भर लेना है
  • Step ५ :- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने View Results का ऑप्शन कर क्लिक करना हैं
  • Step ६ :- View Result पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे योजनाओं के नाम और किसान के नाम दिया हुआ रहेगा जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाईल नंबर कैसे एडिट करे।

यदि आप भी बिहार किसान रजिस्ट्रेशन किये है और जिस मोबाइल नंबर से अपने रजिस्ट्रेशन किया था वो मोबाइल खो गया है, तो आप आसानी से अपन दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है खुद के मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते है।

 इसके बारे में पूरी जानकारी Quick Process and Step By Step Process में बताया है | इन सभी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ लेना हैं

  • Step १ :- इसके लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना हैं
  • Step 2 :- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद वहाँ बहुत सा ऑप्शन दिखाई देगा उन सब में से विवरण संशोधन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step ३ :- विवरण संशोधन पर क्लिक करने के बाद वहाँ तीन ऑप्शन मिलेगा
  • Step ४ :- उन तीनो ऑप्शन में से सबसे ऊपर किसान पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं उसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा
  • Step ५ :- उस नया पेज में आपको प्रमाणीकरण (Authentication ) करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेगा
  • Step ६ :- उन तीनो ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना प्रमाणीकरण (Authentication ) की सभी प्रक्रिया को ध्यान से कर लेना है
  • Step ७ :- ये सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना जो भी मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है वो नंबर दर्ज कर करना हैं
  • Step ८ :- जैसे ही नंबर दर्ज होगा उसके बाद वही मोबाइल नंबर का एक OTP आएगा, उस OTP को आप OTP Verification वाले ऑप्शन में डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा

इस सभी प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद २४ या ४८ घंटे में आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन जानकारी।

यदि आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ ले और फिर अपनी समस्याओ का समाधान कर सकते है।

  • इसके लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है वहाँ सबसे से ऊपर संपर्क करे ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना हैं
  • उसके बाद संपर्क नंबर पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपके सामने जितने भी पदाधिकारी और जिला अधिकारी की संपर्क सूची मिलेगी
  • उन सभी मोबाइल नंबर पर आप कॉल करके अपनी समस्याओ का समाधान पा सकते हैं
  • उस नंबर पर कॉल करने के लिए आप सुबह ११ बजे से शाम के ५ बजे तक कॉल कर सकते है
  • शनिवार और रविवार को ऑफिसियल छुट्टी रहेगी
  • इस नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते हैं ( 0612-2233555) सुबह के १० बजे से शाम के ६ बजे तक

Frequently Asked Question (FAQ)

बिहार रजिस्ट्रेशन आवेदन कौन किसान कर सकता है?

यह योजना उन किसान भाइयो के लिये है जिनके पास खुद का जमीन हो और अपना राशन कार्ड हो।

बिहार किसान पंजीकरण संख्या भूल जाने पर क्या करें?

बिहार किसान पंजीकरण संख्या पुनः वापस लाने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में एक मोबाइल नंबर कितना बार दे सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर से आप सिर्फ एक बार ही किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ,दुबारा देने से प्रॉब्लम हो जाएगी अप्लाई करने टाइम।

2 thoughts on “बिहार किसान रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करें ऑनलाइन | How To Edit Kisan Registration Bihar”

Leave a Comment