बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करें | How To Print Kisan Registration Bihar

आज किस पोस्ट में हम लोग किसान रजिस्ट्रेशन बिहार को कैसे प्रिंट कर सकते हैं उसके बारे में जाने वाले है | अगर आप भी से प्रिंट करना चाहते हैं अपनी नीचे के पूरे स्टेप को फॉलो करें तो आपका बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट हो जाएगा |

#Highlights

  • बिहार किसान रजिस्ट्रेशन आवेदन को प्रिंट करने के तरीके तीन हैं:-
    • Mobile Number
    • Aadhar Number
    • Registration Number
  • कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
  • इसके लिए कोई आवेदन शुल्क दे नहीं है
  • Last Date (कोई तय समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है)

Kisan Registration Bihar Print Information

Mode of ApplicationOnline
FeeFree
BeneficiaryBihar’s Farmer
Who Can Apply18+ Age
DepartmentAgriculture Department
Official WebsiteClick Here
Join us On FacebookClick Here

ये भी पढ़ें-

Important Date For Kisan Registration Bihar Print

आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date)Start
आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date)Not Fix

ये भी पढ़ें-

Step By Step Guide For Print Kisan Registration Bihar

  • सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर आ जाना है
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • अब आपको पंजीकरण वाले टाइम पर क्लिक करके अपना पावती प्रिंट करें ऑप्शन को क्लिक करना है
  • यहां आपको तीनों option देखने को मिलेंगे registration number Aadhar number mobile number से भी खोजना हो उसे सिलेक्ट करें
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
  • सिलेक्ट करने के बाद अपना डिटेल्स भरे
  • सर्च पर क्लिक करें अब आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर प्रिंट कर लेना है
panjikaran-number-detailspanjikaran-number-details
panjikaran-number-detailspanjikaran-number-details

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट आधार कार्ड से कैसे करे।

यदि आप अपना बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट आधार कार्ड से देखना चाहते है तो हम इस ब्लॉग के माध्यम से से बता रहे है की आप कैसे आधार कार्ड से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट देख सकते है

ये सब जानकारी निचे step by step करके बताया गया है उन्हें आसानी से देख कर कर सकते है।

  • Step 1. उनके लिए सबसे से पहले आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है , जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर पावती प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step 3. पावती प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहाँ तीन ऑप्शन मिलेगा जिस में से आपको अपना आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आधार नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें
आधार नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट कैसे करे।
  • Step ४. सलेक्ट करने के बाद डिटेल फील कर के सर्च पर क्लिक कारण हैं
  • Step ५. फिर आपको किसान रजिस्ट्रेशन का पावती प्रिंट प्राप्त कर लें हैं
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-पावती-प्रिंट
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-पावती-प्रिंट

यदि आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करने में कोई भी प्रॉब्लम हो तो आधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर हेल्प वाले सेक्शन पर क्लिक करके वहाँ से समाधान प्राप्त कर सकते है

दिए हुए टोलफ्री नंबर पर भी आप कॉल कर सकते है।

#conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करें के बारे में पूरी जानकारी बताया उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी | अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करें | help Prosess

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करें ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट प्राप्त करने के लिए आपको आधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा। जिसका लिंक निचे दिया गया हैं।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करने के कितने तरीके हैं ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पावती प्रिंट करने के तीन तरीके है।

बिना मोबाइल नंबर के पीएम बिहार रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करे ?

इसके लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है वहां पर पंजीकरण पावती पर क्लिक कर के आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है उसके बाद प्रिंट कर लेना है।