कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024, 4 जिलों का ऑनलाइन आवेदन

बिहार के सभी किसानों को कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेेेेेेे की तारीख घोषित कर दी गई है | बिहार में सितंबर अक्टूबर में आई बाढ़ के कारण हुई फसल छती पूर्ति के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024 का आवेदन डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा शुरू कर दी गई है |

Highlights:-

  • 4 जिलों को इसमें किया गया शामिल |
  • पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल जिला के कुल 22 प्रखंड में 337 पंचायत को किया गया शामिल |
  • अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही अनुदान दिया जाएगा |

Krishi Input Anudan 2024 के आकलन शुरू, 4 जिलों को किया गया है शामिल

हाल में हुए बारिश के कारण हुई फसल क्षति की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने आकलन के आदेश दे दिए है | रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो पायेगा की किन-किन जिलों का इस लिस्ट में नाम शामिल किया गया है | धान की बीज की क्षतिपूर्ति के लिए सिर्फ धान का बीज ही दिया जायेगा |

Krishi input anudan kharif 2024 online apply – पूरी जानकारी

अनुदान का नामकृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024
शुरू करने की तिथि22 April, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि05 June, 2024
Online ApplyClick Here
BeneficiaryBihar’s Farmer
DepartmentKrishi Vibhag
Launched byBihar Government
Official WebsiteDbt Agriculture

krishi input anudan kharif 2024 सत्यापन किया जा रहा पूरा

अगर आप भी krishi input anudan kharif 2024 के ऑनलाइन आवेदन किए थे और अभी तक आपको भी कृषि इनपुट अनुदान का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आया है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यहां पर कृषि सलाहकार के द्वारा आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके अकाउंट में दी जाने वाली अनुदान राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी |

अगर आपका आवेदन किसी भी कारणवश रिजेक्ट किया जाता है तो आपको कोई भी अनुदान राशि नहीं दी जाएगी | अगर आप गलत तरीके से आवेदन करके अनुदान का पैसा लेना चाहते हैं तो ऐसा नहीं करें नहीं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है |

ये भी पढ़ें-

कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024 के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

कृषि विभाग के अनुसार कृषि इनपुट अनुदान का लाभ अधिकतम 4 हेक्टेयर अथवा 13500 रुपए दिए जाएंगे | अगर आप कृषि इनपुट अनुदान की पात्रता को पूरा नहीं करते हैं तो आप से अनुदान राशि वसूली भी जा सकती है कृपया सावधान रहें और सही आवेदन करें |अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि सलाहकार से संपर्क करें आपको पूरी जानकारी से विषय में दे देंगे |

ये भी जरूर देखें –

सरकारी सभी लाभ के लिए जैसा कि आप जानते हैं कि आपका बैंक अकाउंट NPCI लिंक होना चाहिए नही तो आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं आयेगा | यदि एक बार ऐसा हो गया तो फिर पैसा आने की कोई उम्मीद भी नहीं रहेगी |

#Conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024 के बारे में पूरी जानकारी बताया उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी | अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करें |

11 thoughts on “कृषि इनपुट अनुदान खरीफ 2024, 4 जिलों का ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment