Bihar कृषि इनपुट अनुदान योजना(2024-25) Status Check Online

Bihar कृषि इनपुट अनुदान योजना(2024-25) Status Check Online :

dbt agriculture के माध्यम से लिया गया ऑनलाइन आवेदन Krishi input anudan Yojana 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मानेगा गया था जिसके लिए सभी किसान भाइयों ने ऑनलाइन आवेदन किया था आज के सभी पोस्ट में हम लोग Krishi input anudan 2024 का status चेक करने के बारे जानेंगे।

हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से, अपने किसान भाईओं को विस्तार से कृषि इनपुट अनुदान योजना २०२४-२५ स्टेटस चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया कि जानकारी देंगे ताकि हमारे सभी किसान भाई आसानी से अपनी अपनी स्टेटस देख सके और इसका प्रिंट-आउट प्राप्त कर सके।

Krishi input anudan 2024 status check online highlights (कृषि इनपुट अनुदान योजना स्टेटस २०२४-25 )

Krishi Input Anudan Yojana से सम्भदित महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त में दिया गया।

Yojana nameKrishi input anudan 2024 status
Conduct byKrishi Vibhag Bihar sarkar
Yojana categorylatest update
online applyClick Here
application printClick Here
Application statusClick Here
official websiteClick Here

how to check Krishi input anudan 2024-25 status

कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक करने के लिए कुछ महत्पूर्ण स्टेप नीचे दिया गया है ,कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े और step by step फॉलो करें।

  • sabse pahle aapko dbt agriculture ki official website per aana hoga Krishi input anudan online aavedan ka status check karne ke Liye
  • DPT agriculture ki official website per aane ke bad aavedan print tatha status wale tab mein main aapko Krishi input anudan 2024 status kar link dikhega vahan per click Karen
  • Yahan aapko apna Kisan registration number dalkar search per click karna
  • Per click karne ke bad aapka aavedan kahan tak pahuncha hai yah yah aapka Vidhan reject To nahin hua hai iski jankari vahan per de di jayegi

Important Point- Krishi input anudan 2024-25 status

  • Krishi input anudan ka Labh lene ke liye aapko Apne bank account ko npci se link Karana Ati avashyak Hai Agar aapka bank account npci se a link Nahin Hai To to jaldi se jakar Apna bank account npci se a link karvayen
  • Agar aapke dwara koi bhi galat information form mein feel Kiya jata hai hai to aapka aavedan reject kar diya jaega
  • aavedan Keval Bihar ke niwasi hi kar sakte hain
Online ApplyLink1
Status CheckClick Here
Helpprosess HomeHome

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 / Krishi input anudan yojana 2024 -25 क्या है ?

कृषि इनपुट अनुदान योजना की शुरुआत बिहार सरकार की गयी है। इस योजना/स्कीम के तहत राज्य के ऐसे किसान भाई जिनकी फसले बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई है कहने का मतलब उनकी फसलें भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। ऐसे किसानो को नुकसान हुए उनकी फसलों के लिए अनुदान सरकार के तरफ से दिया जायगा।

Krishi Input Anudan Yojana का उद्देश्य क्या क्या है ?

इस योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानो को आर्थिक रूप से मदद करने का है। हमारे देश में बहुत किसान ऐसे हैं, जिनकी आय का केवल श्रोत खेती ही है। अर्थात उनका जीवन यापन केवल कृषि से ही जुड़ा है। बहुत ऐसे किसान हैं जो अपनी कृषि का कार्य कर्ज लेकर करती है।

उनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं जैसे भीषण बारिश, आंधी-तूफान ,औलावृति, इन सब कारणों की वजह से नष्ट हो जाती है और वो अपनी ख़ुदकुशी/ आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

तो सरकार ऐसे – ऐसे गरीब किसान भाईओं के लिए कृषि अनुदान योजना की शुरुआत की तथा उन्हें ख़ुदकुशी करने से बचाने की उद्देश्य से शुरुआत की।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना / Bihar Krishi input Anudan yojana से क्या-क्या लाभ है ?

  • बिहार कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत खुदकुशी करने वाले किसान भाइयों संख्या में कमी आयी है।
  • सरकार के द्वारा इस योजना अंतर्गत सरकार के द्वारा तय की गयी मापदंड के अनुसार प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान राशि सीधे उनके Bank Account में दिया जायगा।
  • इस योजन में लाभ उठाने वाले किसान भाई को अधिकतम 2 हेक्टयेर भूमि के लिए सहायता राशि दिया जायगा।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से ग्रसित किसान को कम से कम एक हजार रुपया की सहायता बिहार सरकार के तरफ से प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसान भाई की ऐसी भूमि जहां बालू या सिल्ट का जमाव तीन इंच से ज्यादा है, तो उन्हें सरकार की तरफ से 12200₹ की सहायता किया जाएगा।
  • इस योजना से अगर किसान भाई लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनको ये सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा, कि उनका जिला सूखाग्रस्त घोसित किया गया है या नहीं। इसके बारे में आप अपने ब्लॉक में जा कर जानकारी ले सकते हैं।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए योग्यता (Bihar Krishi Input Anudan Yojana Eligibility) क्या क्या हो सकता है ?

  • इस योजना से लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना जरुरी है।
  • किसान के पास कृषि के लिए भूमि होना आवश्यक है, भागीदारी में खेती करने वाले किसान अर्थात बटाईदार अथवा स्वयं की जमीन वाले किसान भाई को जमीन वाले किसान को जमीन के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संग्लन करना आवश्यक है।
  • किसान जिस भूमि पर कृषि कार्य किया जा रहा, कृषक के पास उस जमीन से सम्भंदित दस्तावेज होना जरुरी है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए जरुरी दस्तावेज(Bihar Krishi Input Anudan Yojana Documents)

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए जरुरी दस्तावेज नीचे में दिया गया है। कृपया आवेदन करते समय सभी दस्तावेज अपने पास रखें ताकि ऑनलाइन करने में कोई भी मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • भूमि के दस्तावेज
  • बैंक खाता नंबर, IFSC कोड
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र

किसान इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या क्या है ?

किसान इनपुट अनुदान योजना की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे में step by step बताया गया है। कृपया अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन करने की प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  पर जाना पड़ेगा।
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन में कृषि इनपुट अनुदान पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको किसान पंजीयन संख्या डालकर serch वाले बटन पर tap/click करना है।
  • अब आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा। इसमें details को अच्छे तरीके से पढ़ कर भरें ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • फॉर्म के दूसरे कोने में किसान को अपनी भूमि से सम्भंदित सभी details भरने के बाद Send Otp वाले ऑप्शन पे क्लिक कर दें।
  • OTP भरने के बाद Submit वाले ऑप्शन पर करे, और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bihar Krishi Input Anudan Rabi 2024

Bihar Post Matric Scholarship Status कैसे चेक करें ऑनलाइन 2024