बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें | How To Find Kisan Registration Number

आज हम लोग बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें, इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ आपलोगों के साथ चर्चा करेंगे | अगर आप भी किसान रजिस्ट्रेशन करवाए थे और आप अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो आप अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर बिना कोई भी ऑफिस जाए चुटकियों में पता कर सकते हैं | इसे आप 3 तरीके से खोज सकते हैं

  1. आधार कार्ड नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. किसान पंजीकरण आईडी से

Overview For Search Bihar Kisan Registration Number

अनुदान का नामबिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें
शुरू करने की तिथिN/A
आवेदन की अंतिम तिथिकोई समय सीमा नहीं
Online ApplyClick Here
BeneficiaryBihar’s Farmer
DepartmentKrishi Vibhag
Launched byBihar Government
Official WebsiteDbt Agriculture

ये भी पढ़ें-

Quick Hints For Search Bihar Kisan Registration Number

क्रम संख्याविवरणAuthority
1.Bihar Kisan RegistrationDepartment Of Agriculture
2.Kisan Registration Run ByBihar Government

Step By Step Guide for Find Bihar Kisan Registration Number

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन योजना में अभी तक बिहार के करोड़ो किसान आवदेन कर चुके हैं आवेदन करते समय बिहार सरकार ने सभी किसान भाइयो रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान की होगी, जो रजिस्ट्रेशन नंबर किसके लिए बहुत जरूरी होता हैं

यदि आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप इस योजन का लाभ नहीं ले सकते हैं यदि आप किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो टेंशन लेन की कोई जरुरी नहीं इस ब्लॉक में सबकुछ स्टेप बी स्टेप बताया गया है जिन्हे आप ध्यान से पढ़ कर उसे ढूंढ सकते हो।

  • सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है | ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • उसके बाद आपको पंजीकरण वाले टैब में क्लिक करना है,क्लिक करने के बाद वहां 3 ऑप्शन दिखाई देंगे | पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने, पावती प्रिंट करें | आपको पंजीकरण जाने पर क्लिक करना है |
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
  • अब आपको यहां अब जिस भी चीज से सर्च करना चाहते हैं जैसे कि मैं यहां मोबाइल नंबर से सर्च करना चाहता हूं तो यह मोबाइल नंबर भर के सर्च पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने आपका किसान पंजीकरण दिखाई देगा इसे आप प्रिंट करके भी भविष्य के यूज़ के लिए रख सकते हैं धन्यवाद
panjikaran-number-detailspanjikaran-number-details
panjikaran-number-detailspanjikaran-number-details

मोबाइल नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें।

यदि आप अपना मोबाइल नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर देखना चाहते है तो निचे दिए गए सभी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ कर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आसानी से ढूंढ सकते हैं

  • Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • Step २. ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने पंजीकरण रिकॉर्ड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से मोबाइल वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन-नंबर-कैसे-खोजें
  • Step ३. नंबर वाले ऑप्शन सलेक्ट कर के अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना हैं फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी जिन्हे आप देख सकते हैं
panjikaran-number-details_11zon-1
panjikaran-number-details.

आधार नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें।

यदि आप मोबाइल नंबर से किसान रजिस्ट्रेशन नहीं खोज पा रहे हैं तो आप आधार कार्ड नंबर डालकर कर अपन किसान रजिस्ट्रेशन नंबर खोज सकते है

इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप में में बताया गया है जिससे की आसानी से अपना बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ सकते हैं।

  • Step 1. आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन नंबर खोजने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारीर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना हैं।
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने पंजीकरण रिकॉर्ड खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं उसके बाद दूसरा नंबर में आधार का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं
आधार नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें
आधार नंबर से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें
  • Step 3. आधार नंबर पर क्लिक करने के बाद उसमे आपको आधार नंबर दर्ज करना हैं फिर सभी जानकारी डिटेल्स में दिख जाएगी।

किसान पंजीकरण आईडी से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आप अपना किसान पंजीकरण आईडी से भी देख सकते हैं उसके निचे दिए गए स्टेप को देख कर आसानी से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ सकते है

  • Step 1. किसान पंजीकरण आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर खोजने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर है
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट
  • Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक नई पेज खुल कर आएगा जिसमे की आपको सबसे पहले किसान पंजीकरण रिकॉर्ड वाले ऑप्शन को पर क्लिक करना है
  • Step ३. किसान पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद तीन ऑप्टिन मिलेगा जिसमे की सबसे से ऊपर वाली ऑप्शन पर क्लिक कारण करना है।
  • उसके अपना पंजीकरण आईडी दर्ज करके अपना पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
ServicesLinks
Bihar Kisan Registration FindCLICK HERE
Bihar Kisan Registration PrintCLICK HERE
Bihar Kisan RegistrationCLICK HERE
Bihar Krishi Input Anudan KharifCLICK HERE

#conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें के बारे में पूरी जानकारी बताया उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी | अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और हमें फेसबुक पेज पर फॉलो करें |

  • kisan registration number kaise pata kare
  • kisan registration number kaise nikale
  • kisan registration number kaise check karen
  • aadhar card se kisan registration number kaise nikale
  • mobile number se kisan registration kaise pata kare
  • how to find kisan registration number in bihar
  • how to check kisan registration number
  • how to search kisan registration number
  • correction in kisan registration bihar
  • pm kisan samman nidhi yojana online
  • pm kisan
  • find kisan registration no
  • kisan registration
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर देखने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

मोबाइल नंबर से सम्मान निधि कैसे जाँच करें?

इसके लिए आपको आधिकारिक के वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद उस पोर्टल पे आपको you know Status का ऑप्शन दिखाई देगा आप वहाँ से देख सकते है।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कितने तरीके से देख सकते है?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर देखने के लिए तीन तरीके है जैसे (आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, किसान पंजीकरण आईडी से)

10 thoughts on “बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे खोजें | How To Find Kisan Registration Number”

Leave a Comment