Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 – गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने के लिए आवेदन करें

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 : बिहार सरकार के द्वारा गेहूं की फसल के लिए एमएसपी पर Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 गेहूं की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है | किसान अपनी इच्छा अनुसार खुद से या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेेेेदन कर सकते हैं |

बिहार के किसान अपनी गेहूं की फसल को अपनी पसंद के किसी भी पैक्स या फिर व्यापार मंडल पर गेहूं बेच सकते है इसके लिए बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा गेहूं अधिप्राप्ति २०२४-२०२५ के लिए आवदेन भी शुरू हो गया है।

See also :- Bihar Covid Sahayata Yojana 2024 : बिहार कोविड सहायता योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 Online Application – Full Details

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति 2024 के बारे में नीचे पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी साझा की गई है अतः आप तमाम पाठकों से अनुरोध है गेहूं अधिप्राप्ति के बारे में अधिक जानने के लिए पूरे पोस्ट को अच्छे से पढ़े हैं इसमें सारी जानकारी दिया गया है

आपको हर एक जानकारी स्टेप अनुसार मिल जायेगा आप आसानी से पढ़ सकते है जैसे की आपको बिहार गेहूं अधिप्राप्ति 2024 में होने वाली जानकारी ( योजना का नाम, ऑनलाइन आवेदन संचालित, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति,ऑनलाइन आवेदन कहां से करें, पैसा कब तक में आता है) तथा सभी लिंक आपको Important Link एक्शन में मिलेंगे जो कि नीचे दिया गया है।

See Also :- Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2024-25 For ₹25000 Released Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2024 – Start Now

Bihar Board Matric First Division Scholarship 2024 New Notification with Animation

Bihar Board Matric ₹25000 Scholarship 2024 List New Notification with Animation

Bihar Board Matric First Division Scholarship 2024 Paytment Status New Notification with Animation

योजना का नामBihar Gehu Adhiprapti 2024-25
ऑनलाइन आवेदन संचालितकृषि विभाग, बिहार सरकार
एप्लीकेशन प्राप्तकर्ताDbtAgriculture.bihar.gov.in
MSP मूल्य2015 रूपये
ऑनलाइन आवेदन कहां से करेंऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट से करें
पैसा कब तक में आता हैगेहूं खरीदने के 24-48 घंटे के अंदर
विभागCooperative Dept.
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की स्थितिकृषि विभाग की वेबसाइट से चेक करें
आवेदन रसीदतुरंत ही दिया जाएगा
घर का पताClick Here
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति 2024-25 के लिए महत्वपूर्ण तिथि

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन डीबीटी एग्रीकल्चर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 नवंबर से आवेदक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं |अंतिम तिथि 31 मई 2024 घोषित किया गया है

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25महत्वपूर्ण तिथि
Online Application Start Date(ऑनलाइन आवेदन शुरु करने की तिथि)20 अप्रैल 2024
Online Application Last Date(ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि)31 जून 2024

See Also :- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2024 For ₹25000 Released Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2024 – Start Now

पैक्स में गेहूं बेचने के लिए क्या करना होगा और कहां देना होगा ?

  • पैक्स में गेहूं बेचने के लिए सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर गेहूं अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा |
  • उसके बाद आपको यह डिसाइड करना होगा की आप अपना गेहूं पैक्स में बेचना चाहते हैं या फिर व्यापार मंडल में
  • यदि आप अपना गेहूं पैक्स में बेचना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करके गेहूं को पैक्स में जमा कर दें
  • यदि आप अपना गेहूं व्यापार मंडल में बेचना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन में व्यापार मंडल सेलेक्ट करके व्यापार मंडल में जाकर अपना गेहूं दे दें |

See Also :- Bihar Ration Card List 2024 Download – यहां से देखें बिहार राशन कार्ड नया लिस्ट 2024 में नाम

Related Posts

Bihar Gehu Adhiprapti 2024 कितने तरह के किसान कर सकते हैं ?

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति 2024 के लिए दो तरह की की शान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | वह जो दूसरों की जमीन में अपनी खेती करते हैं तथा दूसरा वह जो खुद की जमीन में खेती करते हैं | सीधा शब्दों में कहा जाए तो रैयत किसान और गैर रैयत किसान

See also :– कृषि इनपुट अनुदान खरीफ2024 ,4 जिलों का ऑनलाइन आवेदन

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 से जुडी सूचना।

  • रबी फसल २०२४-२०२५ में किसान भाइयो से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ अधिप्राप्ति हेतु दिनाक २०.०५.२०२४ से २३.०७.२०२४ तक अबधि निर्धारित है।
  • गेहूं का न्यूनतम मूल्य २१२५ /- रूपया प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित है।
  • गेहूं की खरीद पंचयत स्तर पर चयनित प्राथमिक कृषि साख समिति और प्रखंड स्तर पर व्यापर मंडल द्वारा की जाएगी।
  • प्रत्येक रैयत कृषक से १५० क्विंटल और गैर रैयत कृषक से ५० क्विंटल गेहूं की खरीद की जाएगी।
  • किसानो से गेहूं अधिप्राप्ति के पश्चात् ४८ घंटे के अन्दर उनके नामित बैंक खाते में पूरी राशि PFMS के माध्यम से राज्य खाद्य निगम द्वारा हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • राज्य के किसान अपने क्षेत्र चयनित समिति (पैक्स या व्यापर मंडल )में गेहूं की बिक्री कर सकते हैं।
  • बिहार खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किसानों को समय पर भुगतान करने की व्यवस्था भी की है. इसके लिए विभाग की तरफ से MSP पर गेहूं बेचने वाले किसानों को 48 घंटों में भुगतान करने का प्रावधान किया गया है.
  • गेहूं अधिप्राप्ति कार्य में यदि कोई प्रॉब्लम हो तो आप टोल फ्री नंबर १८००-१८००-११० पर कॉल कर के अपन सम्स्या का निवारण करवा सकते है।

बिहार गेहूं अधिप्राप्ति 2024-25 गेहूं का मूल्य क्या हैं

हम आपको बता दे की गेहूं अधिप्राप्ति के लिए इस वर्ष बिहार सरकार द्वारा गेहूं की फसल को दो भागो में विभाजित किया गया है। साधारण गेहूं और गेहूं (ग्रेड ए ) इस दोनों के लिए सराकर द्वारा अलग अलग कीमत निर्धारित की गयी हैं

सरकार द्वारा साधारण गेहूं की कीमत २१८८ रूपया प्रति क्विंटल की दर से तय की गई है, वही (ग्रैड ए) की कीमत बिहार सरकार द्वारा २२३३ रूपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बिहार गेहूं अधप्राप्ति के तहत रैयत किसान अधिकतम २५० क्विंटल गेहूं बेच सकता है।

और इसके अलावा गैर रैयत किसान (वैसे किसान जो किसी दूसरे के खेत कर रहे है ) वो सिर्फ गेहूं अधिप्राप्ति के अंतर्गत अधिकतम १०० क्विंटल गेहूं बेच सकता हैं

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-२०२५ में आवेदन करने से पहले कुछ आवश्यक जानकारी |

हम आपको बता दे की Bihar Gehu Adhiprapti 2024-२०२५ में आप भी आवदेन कर रहे है, तो इस सारी बातों का ध्यान रखना होगा।

आवदेन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना होना चाहिए क्योकि आवदेन करने समय मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा जो की जोपनीये हैं

  1. आवदेन करते समय आपको एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग करना है, एक मोबाइल नंबर से एक ही बार आवदेन होगा।
  2. आपका आधार कार्ड आपने बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर से जुडी होना चहिये।
  3. एक पासपोर्ट साइज फोटो
  4. जमीन की रसीद
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. बैंक खाता पासबुक
  9. किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  10. आवदेन सबमिट करने से पहले आपको अपने फॉर्म को अच्छे से जांच कर लेना है
  11. आवदेन यदि एक बार सबमिट हो जायेगा तो उसमे सुधर के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाती है

Bihar Gehu Adhiprapti 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -पूरी जानकारी

  • बिहार गेहूं अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी किसान भाइयो को सबसे पहले ई-सहकारी, सहकारिता विभाग,बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है
  • इस पेज पर आने के बाद आपको किसान कार्नर का टैब मिलेगा, जिसमे आपको रबि (गेहूं) अधिप्राप्ति २०२४-२०२५ हेतु आवदेन प्रपत्र का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई टैब खुल कर आएगा
  • जहा पर आपको आवदेन करने से पहले सारी आवश्यक जानकारी पढ़नी होगी
  • जिसमे आपसे किसान पंजीकरण संख्या देना है
  • यदि आपके पास किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो पहले आप अपना किसान पंजीकरण संख्या करबा ले इसका भी लिंक आपको हमारे ब्लॉग में मिल जायेगा
  • उस लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करवा ले।
  • पंजीकरण करवाने के बाद आपको पंजीकरण संख्या देना है और फिर उसके सामने सर्च बटन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं
  • क्लिक करने के बाद आपका पोर्टल लॉगिन हो जायेगा
  • लॉगिन होने के बाद वहाँ पर आपको किसान पंजीकरण की पूरी जानकारी मिल जाएगी, आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लेना होगा
  • और उसके बाद आवदेन फॉर्म को ध्यान से भरना है
  • फॉर्म भरने समय मांगे जाने बाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके स्कैन करना होगा और अपलोड करना होगा
  • सभी दस्तावेजों अपलोड करके के बाद एक बार फिर से जाँच कर ले
  • क्योकि आवदेन फाइनल सबमिट होने के बाद उसमे सशोधन की अनुमति नहीं हैं
  • इस सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं
  • अब आपका आवेदन हो चुका है आपको उसका प्राप्ति रसीद भविष्य में यूज़ के लिए रख लेना है |

अंततः इस प्रकार सभी किसान भाइयो Bihar Gehu Adhiprapti 2024 ऑनलाइन आवेदन आसानी से करके उसका लाभ ले सकते हैं।

See also :- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन | How to Apply kisan registration bihar

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 – गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने से क्या क्या लाभ है

हम आपको बता दे की गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने से किसान भाइयो को किनते लाभ होते है, जो निचे दिए गये है आप उन सबको ध्यान से पढ़िए।

  • Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 – गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने से सभी किसान भययो को बाजार से अच्छे दाम मिल जाते है
  • और उसका पैसा ४८ घंटे के अंदर आपके बैंक में भेज दिया जाता है
  • गेहूं बेचने के लिए आपको कही जाना नहीं परता है पंचयत के पैक्स अध्यक्षक के द्वार आपके घर आकर वो खुद ले जाते है
  • यदि आप कुछ समय बाद गेहूं खरीदना चाहते तो आपको वही उचित मूल्य पर मिल भी जायेगा जहा से आप बेचे थे
  • यदि आप अपना गेहूं व्यापार मंडल में बेच रहे तो आपको मार्केट से अच्छे दाम भी मिले जाते है, और आपको कोई बनिया या बिज़नेस मैन के पास नहीं जान परता है
  • वही गेहूं आप यदि कोई बिज़नेस मैन या फिर कोई बनिय को बेच रहे है तो आपको दाम भी काम मिलेगा और पैसा के लिए तो लम्बे समय तक वेट करना होगा फिर जाकर आपको पैसा मिलेगा
  • इस सभी कठिनायो से बचने के लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना चलाया है
  • जिसमे की सभी किसान भाइयो अपना फसल सही तरीका से बेच सके।
आवेदन लिंकClick Here
आवेदन लॉगइन लिंकClick Here
आवेदन प्रिंट करेंClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Matric 10th ScholarshipClick Here
LPC Online ApplyClick Here
होम पेजहोम पेज

See also :- How To Apply Bihar Beej Anudan 2024 Online, Application Status And Print

Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 Helpline/ Complaint Number

यदि पैक्स आपका नाम लेने से मना करता है या आपके गेहूं की राशि को काट कर दिया जाता है या आपको पैसे देने में देरी करता है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी जानकारी भी ले सकते हैं और अपने पैक्स या व्यापार मंडल के खिलाफ कोई भी शिकायत कर सकते हैं और इसका निष्पादन 24 घंटे के अंदर किया जाता है | आपको गेहूं अधिप्राप्ति से जुड़ा हुआ कोई भी क्वेश्चन करना हो कंप्लेन करना हो सुझाव लेना हो आप ले सकते हैं |

Helpline Number 0612-2506307

See also :- Pm Kisan 11th Installment 2024 कब आयेंगे : इन लोगों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त

Frequently Asked Questions

Who is applying online for Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 ?

For Bihar Gehu Adhiprapti 2024, ryot or non ryot farmer can apply online.

When will the online application for Bihar Gehu Adhiprapti 2024 start ?

The online application for Bihar Gehu Adhiprapti 2024 has been started from 20st April.

What is the last deadline to apply online for Bihar Gehu Adhiprapti 2024 in Bihar ?

Bihar Dhan Adhiprapti 2024 last deadline has been kept till 31 May 2024.

Where to apply for Bihar Gehu Adhiprapti 2024 Online ?

Online application for Bihar Gehu Adhiprapti 2024 will be taken from the official website of DBTAGriculture.bihar.gov.in

7 thoughts on “Bihar Gehu Adhiprapti 2024-25 – गेहूं पैक्स / व्यापार मंडल में बेचने के लिए आवेदन करें”

Leave a Comment