Bihar Post Matric Scholarship(pmsonline) 2025: प्रिया पाठक अगर आप भी बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप Bihar Post Matric Scholarship 2025 SC/ST AND EBC/BC Online Apply करने के बारे में पूरी प्रोसेस के साथ सीख सकते हैं |
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 उन छात्रों को दिया जाएगा जो कि मैट्रिक पास करने के बाद अपने आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से कर रहे हैं और उनको सहायता स्वरूप सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य सीधे आपको बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा | करना बस आपको इतना है कि ऑनलाइन आवेदन कर दें | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके परिवार इनकम 2.5 लाख से कम की होनी चाहिए
Bihar Post Matric Scholarship 2025
Table of Contents
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 वैसे सभी छात्रों को दिया जाता है जो कि मैट्रिक के बाद की पढ़ाई कर रहे होते हैं उनको यह सरकार के द्वारा सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है | बहुत ही सिंपल प्रोसेस के साथ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद within 1-2 months पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है |
Bihar Post Matric Scholarship 2025 Online Apply – Full Details
Bihar Post Matric Scholarship 2025 के बारे में नीचे पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी साझा की गई है अतः आप तमाम पाठकों से अनुरोध है Bihar Post Matric Scholarship 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए पूरे पोस्ट को अच्छे से पढ़े हैं तथा सभी लिंक आपको Important Link एक्शन में मिलेंगे जो कि नीचे दिया गया है।
Scholarship Name | Bihar Post Matric Scholarship 2025 |
Post Category | Bihar Sarkari Yojana |
Yojana By | Government Of Bihar |
Scholarship Year | 2025 |
Eligible Students | SC/ST Or EBC/BC Can Apply |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmsonline.bih.nic.in/ |
Document Required For Bihar Post Matric Scholarship 2025
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के लिए आप लोगों को निम्न दस्तावेज को अपलोड करना होगा
For 11th/12th
- Bonafide Certificate
- दसवीं/बारहवीं/BA/BSC/BCOM-1,2,3 का मार्कशीट (जहां तक आप किए हो उसका)
- दसवीं/बारहवीं/BA/BSC/BCOM-1,2,3 का पंजीयन प्रमाण पत्र (जहां तक आप किए हो उसका)
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
Important Date For Bihar Post Matric Scholarship 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि | 12 जून 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 जुलाई 2025 |
How To Apply Online Bihar Post Matric Scholarship 2025 – Step By Step Guide ?
Time needed: 5 minutes.
Bihar post matric scholarship 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आप नीचे दिए गए स्टेप की मदद से पूरी कर सकते हैं | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप उन सभी छात्रों को दी जाएगी जो कि मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए हैं यह पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाता है |
- सबसे पहले आप लोगों को डीबीटीएग्रीकल्चर की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है |
यहां आने के लिए आप गूगल में टाइप करें डीबीटी एग्रीकल्चर वहां पर आपको पहले ही दिख जाएगा डीबीटीएगकल्चर डॉट इन देखकर ही खोलें
- डीबीटी एग्रीकल्चर साइट पर आ जाने के बाद आप लोगों को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोस्ट को ओपन कर लेना है
पोस्ट ओपन हो जाने के बाद आप लोग इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में जाएंगे और वहां आप लोगों को ऑनलाइन अप्लाई लिंक दिया जाएगा उस पर क्लिक करेंगे
- अब आप लोग पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे
यहां पर आप लोग पूरी डिटेल को भरेंगे फिर आगे की प्रोसेस को करेंगे |
- सभी प्रकार की डिटेल तथा सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल फेरी फाई करें
सभी डिटेल को भरकर अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करके रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करेंगे
- जैसे ही आप लोग रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करेंगे आप लोगों के मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा
सभी प्रकार की पर्सनल डिटेल्स एजुकेशन डिटेल्स कांटेक्ट डिटेल्स इत्यादि बढ़ने के साथ जैसे ही फॉर्म को सबमिट करेंगे आप लोगों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा जिसकी मदद से आप लोगों स्टेटस ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं
- तो इस तरह से आप लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं
धन्यवाद पाठकों उम्मीद करता हूं आप लोगों को इस पोस्ट में सही जानकारी एवं सटीकता के साथ समझाया गया होगा अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब डीबीटीएग्रीकल्चर पर जाकर वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना सीख सकते हैं
Important Links For Bihar Post Matric Scholarship 2025
Direct Link Registration | Click Here |
BC & EBC Online Apply | Click Here (Link Activate Now) |
Official Notice of Scholarship Amount | Click Here |
ST & SC Online Apply | Click Here |
Amount List PDF | Click Here |
Join Our Telegram Group | Dbtagriculture |
Official Website | Click Here |
frequently ask question for Bihar post matric scholarship 2025
Bihar post matric scholarship SC ST OBC EBC category ke chhatron Ko Diya jaega
iske liye online aavedan 12 June 2025 se shuru hai aur iska last date 15 July 2025 Rakha Gaya
iske liye aap log Dbt agriculture website per Aakar Bihar post matric scholarship search karenge aur jo bhi post aaega usko khol ke online apply per click karke online apply kar sakte hain