Pm Kisan 19th Installment 2025 कब आयेंगे : किन लोगों के खाते में नहीं आएगा पीएम किसान योजना की अगली किस्त

Pm Kisan 19th Installment 2054 : अगर आप एक किसान है और Pm Kisan 19th Installment 2025 का इंतजार कर रहे है, तो आपका इंतजार समाप्त हुआ, हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है की, कब आएगा पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त।

आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा और इसमें बताये गए date को याद कर लीजियेगा ताकि आप उस दिन अपना बैंक जाकर खाते में से योजना द्वारा दिए गए राशी को निकल पाए और उस राशी को अपने खेती में लगा सके।

तो बिना देर किये इस आर्टिकल को शुरू करते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? इसके क्या लाभ है ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण योजना है, जो की विशेष रूप से भारत के छोटे, निम्न वर्गीय किसान भाई के लिए है।

इस योजना के माध्यम से सभी किसान भाई को Rs 6000/- प्रति वर्ष उनके सम्मान के रूप में दिया जाता है। जिसमे सम्पूर्ण राशि Rs 2000/- की 3 किश्तों में किसान भाई को उनके बैंक खाते में दिया जाता है।

इस राशि से छोटे किसान अपने खेती की जरुरत की सामग्री जैसे खाद, बीज, सिचाई, कीटनाशक एवं अपने सहायता के लिए मजदुर जुटाने में सहायता मिलती है।

किसान भाई को इस उपहार में मिले Rs 6000/- की राशि के बदले भारत सरकार को कोई कर या राशि नहीं चुकानी है, ये राशि किसान को उसके सम्मान बढाने के लिए दिया गया है। ताकि किसान को खेती करने में सहायता मिल सके। ये पूरी तरह से निःशुल्क है।

Related Post

पीएम किसान सम्मान निधि योजना डिटेल्स। PM Kisan Samman Nidhi Yojana

योजना का नाम :-Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम किसान सम्मान निधि योजना)
योजना के प्रकार :-भारत सरकार की योजना
योजना की मंत्रायल :-किसान कल्याण मंत्रायल
योजना का विभाग :-किसान कल्याण विभाग
Official Website :-https://pmkisan.gov.in/
योजना की राशि :-Rs ६०००/- प्रति वर्ष।
योजना के लिए लाभार्थी :-भारत के सभी लघु वर्गीय किसान।
योजना का सहायक नंबर :-011-24300606,155261

कब आएगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सतहरवा किस्त (Pm Kisan 19th Installment 2025 कब आएगा) ?

आपके बता दे की PM Kisan Samman Nidhi Yojana का 16th किस्त 28 फरवरी 2024 को आया था ९ करोड़ किसानो को लाभ स्वरुप Rs 2000 मिला था, और आपको बता दे पुरे साल में 3 किस्तों में योजना का राशि दिया जाता है।

यानि हर ४ महीने बाद एक-एक किस्त सरकार के द्वारा किसान को उसके बैंक खाते में दिया जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th किस्त जून 2025 में आने की संभावना है। अगर आप सतहरवा किस्त का लाभ लेना चाहते है और आपने अभी तक E-Kyc नहीं करवाया है तो अवश्य ही नजदीकी सुविधा केंद्र या किसान सलाहकार से मिलकर करवा ले। ताकि आने वाले सभी किश्तो का लाभ आपको मिल सके।

आपको बता दे की किसान सम्मान निधि योजना की राशि पहले बैंक खाता नंबर के द्वारा भेजा जाता था, लेकिन अब आधार नंबर के माध्यम से भेजा जाता है। अगर आपका बैंक खाता आपके आधार से ज़ुरा हुआ नहीं है तो उसे अवश्य ही जुडवा ले। ताकि आने वाले सभी किस्तों का लाभ आप बिना किसी असुविधा के ले सके।

इस बार लगभग 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा लाभ।

हर बार की भांति इस बार भी अधिक से अधिक किसान को 19th किस्त का लाभ मिलेगा। सरकार के अनुसार जिस किसान ने अपना E-Kyc नहीं करवाया है उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

आपको बड़ा दे हर बार बहुत सारे किसान भाई का किस्तों को रिजेक्ट किया जाता है और बहुत किसानो को जोड़ा भी जाता है इस योजना में।

अगर आपने अभी तक अपना नाम Pm Kisan Kisan Samman Nidhi योजना में नहीं जोड़ा है तो आप जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। ताकि आप भी PM के द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ ले पाएंगे।

किन लोगों के खाते में नहीं आएगा पीएम किसान योजना की अगली किस्त?

सरकार द्वारा बहुत से किसान को इस योजना के लाभ लेने से हटाया या वंचित किया गया है। उन किसान भाइयों का सूचि निचे दिया गया है।

आप इस सूचि को ध्यान से पढ़िए और अगर आप इस सूचि में दिए गए एक भी केटेगरी में आते है तो आपको इस योजना के द्वारा दिए गए राशि का लाभ नहीं मिलेगा।

  • ऐसे किसान जो संस्थागत भूमि धारक है वो इस योजना से बहार है।
  • ऐसे किसान जो वर्तमान में किसी संवैधानिक पद पर कार्यरत है।
  • वे किसान जो भारत सरकार या बिहार सरकार की मंत्रालय या कार्यालय में कार्यरत है।
  • ऐसे लोग जो किसी सरकारी सेवा में नियुक्त है।
  • ऐसे किसान जो या तो वर्तमान में या पूर्व में संसद रह चुके है।
  • राज्य सरकार के विधान मंडल में वर्तमान या पूर्व सदस्य।
  • ऐसे किसान जो मेयर है या तो पूर्व में या वर्तमान में।
  • ऐसे कर्मचारी और उसका परिवार जिसको किसी भी प्रकार का सरकारी पेंशन का लाभ मिलता हो।
  • ऐसे किसान जिसके परिवार में कोई Doctor, Engineer, CA, अधिवक्ता, या किसी उच्च पोस्ट पर कार्यरत है।

निष्कर्ष

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi भारत के लघु वर्गीय किसान के सम्मान के सम्मान के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाया गया योजना है। जिसमे सभी लघु वर्गीय किसान को Rs ६०००/- की राशि प्रति वर्ष दिया जाता है।

अबतक सोलहवीं किस्त किसान को दिया जा चूका है और सत्रहवीं किस्त जून 2024 तक आने की संभावना है। इसके लिए किसान को E-Kyc करवाना अनिवार्य है।

हमें उम्मीद है की Pm Kisan 19th Installment 2024 आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इसे अपने किसान भाइयो के साथ साझा कर सकते है और अगर Pm Kisan 19th Installment से जुड़ी हुई कुछ सवाल पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

धनयबाद।

FAQs (Pm kisan 19th installment 2024)

1) Pm kisan 19th installment 2024 last date

आगामी Pm kisan 19th installment 2024 अंतिम तिथि जून २०२5 है, जून में अगर नहीं आया तो जुलाई में आने की संभावना है।

2) Pm kisan 19th installment 2025 date

पीएम किसान की सत्रहवीं क़िस्त का डेट जून २०२5 है।

3) Pm kisan 19th installment 2025 apply online

पीएम किसान योजना की सत्रहवीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए आपको पीएम किसान योजना के Official Website पर जा कर अप्लाई करना होगा।

4) Pm kisan 19th installment 2025 amount

पीएम किसान योजना कि राशि प्रति वर्ष RS ६००० /- जिसको ३ किस्तो में दिया जाता है।


5) pm kisan 19th installment date 2025

आपको बता दे की पीएम किसान योजना की सोलवीं क़िस्त १८ feb २०२४ को दिया गया था।

6) Pm kisan 19th installment 2025 payment date

पीएम किसान योजना का क़िस्त जून २०२४ में आने की संभवना है।

7) Pm kisan 19th installment 2025 status check

पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपना स्टेटस आसानी से देख सकते है।

Leave a Comment